गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी धन की कमी

गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी धन की कमी

भारतीय पंरपराओं में सभी त्यौहार बड़े प्यार और चाव से मनाए जाते हैं। इसी तरह गणेश चतुर्थी के इस मौके पर सभी लोग अपने घरों में गणपति जी की मूर्ति लेकर आते हैं और 3 दिन या 1 हफ्ते रखकर उन्हें जल प्रवाह कर देते हैं। इसके अलावा घर के मंदिर में भी छोटी-सी गणेश जी की प्रतिमा होती है। ऐसे में घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए मूर्ति खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

1. जब भी भगवान गणेश जी की मूर्ति घर में लाएं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि उनकी सूंड बाईं तरफ घूमी हुई हो। इससे घर में खुशियां बनी रहती हैं।

2. घर के लिए हमेशा बैठे गणेश जी और ऑफिस में खड़े गणेश जी की मूर्ति रखना शुभ होता है। इससे कभी धन की कमी नहीं होती और सफलता बनी रहती है।

3. हमेशा सिंदुरी रंग के गणेश जी की ही मूर्ति खरीदें। इससे घर में सुख शांति बनी रहती है और सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं।

4. जब भी घर या दुकान में गणेश जी की मूर्ति रखें तो कभी भी उनका मुंह दक्षिण की तरफ न करें। इससे नुकसान हो सकता है।

5. गणेश जी की अगर तस्वीर घर में ला रहें हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि तस्वीर में उनके साथ मोदक और एक चूहा जरूर हो। इससे घर में कभी पैसे की कमी नहीं होगी।

6. घर का वास्तुदोष मिटाने के लिए मेन गेट पर भगवान गणेश की दो मूर्तियों वाली तस्वीर लगाएं जिनकी पीठ आपस में मिली हो।

7. जिन घरों में अधिक कलह-कलेश होता हो वहां सफेद रंग की गणेश जी की मूर्ति लाएं।

8. घर की जिस जगह पर वास्तु दोष हो वहां दीवार पर सिंदुर में घी मिलाकर स्वास्तिक का निशान बनाएं।

 

Source: