श्री राम मंत्र - Sri Lord Rama Mantra
श्री राम बीज मंत्र : Shri Ram Beej Mantra
“राम”
भगवान श्री राम का तारक मंत्र : Bhagwan Shri Ram Ka Tarak Mantra
श्री राम, जय राम, जय जय राम !! ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ – यह सात शब्दों वाला तारक मंत्र है। साधारण से दिखने वाले इस मंत्र में जो शक्ति छिपी हुई है, वह अनुभव का विषय है। इसे कोई भी, कहीं भी, कभी भी कर सकता है। फल बराबर मिलता है ।
श्री राम तारक मंत्र : ॐ जानकीकांत तारक रां रामाय नमः॥
सफलता प्राप्ति श्री राम मंत्र : Safalta Prapti Shri Ram Mantra
ॐ राम ॐ राम ॐ राम ।
ह्रीं राम ह्रीं राम ।
श्रीं राम श्रीं राम ।
क्लीं राम क्लीं राम।
फ़ट् राम फ़ट्।
रामाय नमः ।
श्री रामचन्द्राय नमः ।
श्री राम शरणं मम् ।
ॐ रामाय हुँ फ़ट् स्वाहा ।
श्री राम जय राम जय जय राम ।
राम राम राम राम रामाय राम ।
ॐ श्री रामचन्द्राय नम :
श्री राम ध्यान मंत्र : Dhyan Shri Ram Mantra
ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम , लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम !
श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे , रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः !
श्री राम ध्यान मंत्र का दैनिक पूजा में जप करने से आपके जीवन में आने वाली परेशानी से मुक्ति मिलती हैं !
30 साल के फ़लादेश के साथ वैदिक जन्मकुंडली बनवाये केवल 500/- ( Only India Charges ) में ! Mobile & Whats app Number : +91-9667189678
श्री राम गायत्री मंत्र : Shri Ram Gayatri Mantra
ॐ दाशरथये विद्महे जानकी वल्लभाय धी महि॥ तन्नो रामः प्रचोदयात् ॥
श्री राम मूल मंत्र : Shri Ram Mool Mantra
ॐ ह्रां ह्रीं रां रामाय नमः॥
श्री राम मंत्र : Shri Ram Mantra
ॐ रां रामय नमः। ( इस मंत्र का 6 लाख बार जाप करने से मंत्र सिद्ध हो जाता हैं ! )
ॐ रामाय नमः।
दशाक्षर श्री राम मंत्र : 10 Ashkari Shri Ram Mantra
हुं जानकी वल्लभाय स्वाहा । ( इस मंत्र का 10 लाख बार जाप करने से मंत्र सिद्ध हो जाता हैं ! )
ॐ राम ॐ राम ॐ राम ।
ह्रीं राम ह्रीं राम ।
श्रीं राम श्रीं राम ।
रामाय नमः ।
रां रामाय नमः
१.श्री राम जय राम जय जय राम ।
२. श्री रामचन्द्राय नमः ।
३. राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे । सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने ।।